ब्राउजर के बिना इन्टरनेट की दुनिया ही अधूरी है / भारतीय नेट उपयोक्ता को लम्बे समय से से एक भारतीय ब्राउजर का इंतजार था जिसे ' इपिक ' ने पूरा कर दिया है / भारत में इन्टरनेट को 15 वर्ष हो गए है / आइये जानते हैं इपिक की खूबियाँ :
'इपिक' पहला ऐसा निःशुल्क ब्राउजर है जिसमे इनबिल्ट एंटी वायरस और एंटी स्पाईवेयर स्कैनिंग की सुविधा है / उपयोक्ताओ को साईट सर्फिंग के दौरान ईसईटी का यह एंटी वायरस बेहतरीन सुरक्षा मुहैया करता है / इपिक इकलौता ऐसा ब्राउजर है जो हिंदी , तमिल, गुजराती, तेलगु, मलयालम , मराठी , कन्नड़ , बंगाली , उर्दू और पंजाबी समेत १२ भाषाओ को पूरी तरह से सपोर्ट करता है / आप इसी ब्राउजर में इन १२ भाषाओ में लिख सकते हैं / इस ब्राउजर की विशेषता यह है की आप रोमन लिपि में लिखिए ब्राउजर उसे हिंदी , मराठी , गुजराती आदि में भाषाओ में बदल देगा यानि इसमें ट्रांस्लेसन की सुविधा है / फाईल बैक अप और माई कंप्यूटर जैसी सुविधाए भी ब्राउजर में निहित हैं /
भारतीय नेट यूजर्स की जरूरतों और आदतों के मद्देनजर ब्राउजर बनाया गया है / लिहाजा इसमें फेसबुक , आर्कुट और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का लिंक ब्राउजर के साइड बार में हैं / ब्राउजर खोलते ही आप इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स की दुनिया में भी पहुँच जाते हैं / (यदि पासवर्ड सेव है तो ) जी मेल और याहू मेल सेवा तक भी ब्राउजर के एक लिंक की मदद से पहुंचा जा सकता है / इसके लिए ब्राउजर में अलग विंडो खोलने की आवश्यकता नहीं है / ब्राउजर के बायीं तरफ बने पैनल में सबसे ऊपर इंडिया नाम का एक लिंक है जिसमे अनेक जगह से खबरों को इकठ्ठा कर एक स्थान पर रखा जाता है / हिंदी , अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओ में समाचारों की व्यवस्था है / ब्राउजर के जरिये आप यु-ट्यूब के विडियो देख सकते हैं और यह भी जानकारी रख सकते हैं की आपने हाल फिलहाल कौन से वीडियो देखे / बाकि ब्राउजर में भी प्लगइन इंस्टाल करके ज़्यादातर सुविधा पायी जा सकती है , लेकिन इस ब्राउजर की विशेषता यह है की आपको अलग से प्लगइन इंस्टाल करने की जरुरत नहीं है और ज्यादातर फीचर इनबिल्ट है /



